Tuesday, December 2, 2008

तथा का प्रवेशांक



‘तथा’ छप कर आ गयी है। हम जानते हैं कि हिंदी में समझदारी वाली पत्रिकाओं के लिए कोई बाजार नहीं है। वह आदमी की साझा कोशिशों से वितरित होती हैं, पढ़ी जाती हैं। हमने कोशिश की है कि सभी शहरों के महत्वपूर्ण बुक स्‍टॉल्‍स पर ‘तथा’ आपको मिल जाए। फिर भी हम ‘तथा’ की उपलब्‍धता को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त नहीं हैं। हमने आपको बताया था कि ‘तथा’ में क्‍या है। एक बार फिर हम उसकी याद आपको दिलाते हैं।


‘तथा’ के कुछ डीटेल्‍स और हैं, जो आपको ‘तथा’ तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं।

आप पत्रिका मंगाने के लिए tatha.themagazine@gmail.com पर गुज़ारिशी मेल भी कर सकते हैं और संपर्क के पते पर ‘तथा’ के नाम से मनीऑर्डर या बैंकड्राफ्ट से राशि भेज सकते हैं। यदि चेक द्वारा राशि भेजते हैं, तो बैंक कमीशन अतिरिक्‍त जोड़ कर भेजें।

शुक्रिया।

Friday, August 15, 2008

पहली बार तथा में

कविताएं

अष्‍टभुजा शुक्‍ल
व्‍योमेश, लाल्‍टू
भानुप्रकाश
रश्मि भाटिया


कहानी

स्‍वयं प्रकाश
मंजूर एहतेशाम
विमल कुमार
प्रत्‍यक्षा


किशोरी अमोनकर से बातचीत मदनलाल की उत्‍कीर्ण कला योगेंद्र त्रिपाठी की चित्रकला जया जादवानी की डायरी प्रमोद सिंह के संस्‍मरण

राजेश जोशी, अजय तिवारी, बद्रीनारायण, ज्‍योतिष जोशी, अवधेश मिश्र और सुभाष शर्मा के लेख

असद जैदी की कविता पुस्‍तक पर कृष्‍णमोहन विष्‍णु खरे की कविता पुस्‍तक पर रवींद्र प्रजापति ध्रुव शुक्‍ल की कविता पुस्‍तक पर प्रेमशंकर शुक्‍ल